WhatsApp DP Name Change Kasie Kare?

यहां पर हम आपको जानकारी देंगे की WhatsApp DP Name Change Kasie kare ? आप व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक को बदलना चाहते हैं तो यहां पर आपको पूरी गाइड मिलेगी और आप खुद अपने Whatsapp DP को बदल सकते हैं और दूसरे को भी सिखा सकते हैं.

WhatsApp DP Name Change Kasie kare ?

बहुत सारे लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना जानते हैं लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको यह नहीं पता कि Whatsapp पर Profile Image कैसे लगाते हैं, अगर WhatsApp Profile का नाम बदलना हो तो कैसे बदलते हैं? अगर वह किसी को मैसेज करते हैं ऐसे में जिनके फोन में उनका नंबर सेव नहीं है तो दूसरा व्यक्ति आपका फोन नंबर व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर सकता है.

WhatsApp DP Name Change Kasie Kare

अगर आप ऐसे में WhatsApp DP Change कर लेते हैंऔर अपना रियल नाम लगा लेते हैं,तो आप जब भी किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करेंगे जिसके पास आपका नंबर सेव नहीं है तो उसको तुरंत पता चल जाएगा की मैसेज किसने किया है.

और आपके लिए बेहतर होगा और वैसे भी अगर व्हाट्सएप पर अकाउंट है तो उसके लिए आपकी प्रोफाइल पिक्चर होना जरूरी है अगर कोई चाहता है तो उसकी एक DP होना चाहिए.

WhatsApp DP KYA HAI? AUR WhatsApp DP Name Change Kasie Kare.

WhatsApp DP एक तरह की फोटो या इमेज होती है जिसे प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp DP पर पब्लिक मोड पर होता है लेकिन अगर यूजर चाहे तो उसको प्राइवेट नोट कभी कर सकता है.

आप समझ लीजिए कि यह एक IDENTITY फोटो होता है जिससे किसी शख्स की पहचान की जाती है. मीशाल के तौर पर अगर कोई आपको मैसेज सेंड करता है जिसका फोन नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है और उसने अपने व्हाट्सएप डीपी पर फोटो लगाया है तो आप तुरंत पहचान जाते हैं कि यह किसका नंबर है.

 व्हाट्सएप डीपी पर जरूरी नहीं है कि आप अपना ही फोटो लगाई यहां पर आप अपनी सर्विस बिजनेस प्रोडक्ट या चाहे जो इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन बेहतर यही है कि आपको अपना फोटो लगाना चाहिए इससे सामने वाले के लिए आपको पहचान में आसानी होती है. मैसेज किसका आया है इसके जरिए आप बार-बार ब्लॉक होने से बच जाएंगे.

Learn – DP Full Form In Hindi

WhatsApp DP Name Change Kasie Kare

कोई यूजर WhatsApp DP खुद से बदल सकता है इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है. व्हाट्सप्प प्रोफाइल चेंज करना बहुत आसान है और कोई भी व्यक्ति जिसको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना आता है.

आप या कोई भी यूजर WhatsApp DP खुद से बदल सकता है इसमें कोई भी रॉकेट साइस नहीं है, व्हाट्सएप की प्रोफाइल चेंज करना बहुत आसान है कोई भी शक जिनको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना आता है तो बहुत आसानी से अपने व्हाट्सएप इमेज को बदल सकता है यहां पर हम कुछ ऐसे ही स्टेप बताएं जिसका इस्तेमाल करके आप खुद भी कर सकते हैं.

यह तरीका यूनिवर्सल तरीका है जिससे किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन और जिओ फ़ोन के व्हाट्सप्प का प्रोफाइल फोटो बदल सकते है. इस तरीके का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते है.

इसके लिए फोन को रूट या कस्टमाइज करने की जरूरत नहीं है और ना ही Whatsapp App Mod Download करने की जरूरत है. बस आप डायरेक्ट नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके फायदा उठाएं.

Step 1 : आप सबसे पहले WhatsApp App ओपन करे.

Step 2 :WhatsApp पर ऊपर राइट साइड कॉर्नर पर 3 डॉट लाइन दिखेंगे उस पर क्लिक करे.

Step 3 : और अब यहां पर आपको Setting का ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करें.

Step 4 : आपको यहाँ पर Profile Picture का Icon दिखाई देगा इस Icon पर आप क्लिक करें.

Step 5 : अब आप को फोटो अपलोड करनी है इसके लिये आप camera icon पर क्लिक करें.

Step 6 : फोटो को अपनी gallery से सेलेक्ट करें जो आप अपनी Profile picture मे लगाना चाहते है और फिर आप save के बटन पर क्लिक करदे.

Step 7 : अब आपका प्रोफाइल फोटो अपलोड हो gaya है और अब आपका फोटो सभी को दिखाई देगा.

इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप की डीपी यानी प्रोफाइल फोटो को बदल सकते हैं, अभी तो बहुत सारे लोग नहीं जानते की DP का मतलब क्या होता है, आप इस लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो को ही DP कहा जाता है, असम में अगर कोई आपको बोल देता है की DP क्या होती है तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.

WhatsApp Name Change kaise kare

  • WhatsApp App को ओपन करके 3 डॉट लिंक पर क्लिक करे.
  • यहाँ से आप सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब यहाँ पर आपको नाम का ऑप्शन मिल जायेगा और अगर अपने पहले से कोई नाम लगाया है तो वो नाम दिख जायेगा उस पर क्लिक करे.
  • जो नाम आप लोगो को दिखाना चाहते है उसे लिखे और फिर सेव कर दे.
  • आपका नाम बदल गया और अब आप चेक कर सकते है.

व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोग अपना नाम लगते हैं और बहुत से लोग अपनी सर्विसेज, बिजनेस या दुकान का नाम लगते हैं, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर आपका नाम जो पहले से है उसे बदलकर आप नया नाम लगाना तो उसके लिए कुछ आसान टिप्स है जो हम आपको बताएंगे, व्हाट्सएप पर नाम लगाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या गाइड नहीं है, आप इस पर कोई भी नाम इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां पर यूजर नेम को फोन से देखा जाता है ऐसे में अगर एक जैसे बहुत सारे नाम है तो ऐसे में व्हाट्सएप को कोई फर्क नहीं पड़ता नाम बदलने के लिए आपको बस यह कुछ आसान से कुछ फोलो करने होंगे.

WhatsApp App को ओपन करके आपको 3 डॉट लिंक पर क्लिक करना होगा.यहाँ से आप सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना है .

यहां पर आपको अब अपने नाम का ऑप्शन मिल जाएगा और अगर पहले से आपने कोई नाम लगाया हुआ है तो वह नाम उसे पर दिख जाएगा. उसे पर आपको क्लिक करना होगा.

आप जो नाम लोगों को दिखाना चाहते हैं उसे वहां पर लिख दे और फिर से कर दें

WhatsApp DP Name Change Kasie Kare

Read More : WhatsApp Account Delete kaise kare?

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

1 thought on “WhatsApp DP Name Change Kasie Kare?”

Leave a comment