Upcoming January Cars in India नए साल का धमाका! आ रही हैं ये 4 शानदार कारें

Upcoming January Cars in India: नया साल शुरू हो गया है और CAR प्रेमियों के लिए इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है कि जनवरी 2024 में कई शानदार CAR हिंदुस्तानी बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं! अगर आप भी एक नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो जनवरी आप के लिये एक बेहतरीन वक़्त साबित हो सकता है। आइये, नजर डालते हैं उन Cars पर, जो इस महीने में Launch होने वाली हैं:

Upcoming January Cars in India list

Kia Sonet Facelift Upcoming January Cars in India

हिंदुस्तानी कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में किआ सॉनेट का जलवा किसी से छिपा नहीं है। अब 2024 में इसका नया अवतार, सॉनेट फेसलिफ्ट, लॉन्च होने को तैयार है। नए डिजाइन में सामने और पीछे के बंपर में बदलाव, स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, 16-इंच के नए अलॉय व्हील और बूट लिड पर एलईडी लाइट बार शामिल होंगे। इंटीरियर में भी चेंजिंग होगी , जहां ADAS फीचर्स का एक सूट, पूरी तरह से डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और रियर डोर सनशेड पर्दे आपको आधुनिक अनुभव देंगे।

सबसे खास बात यह है कि , अब सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स दिए जाएंगे, जो सुरक्षा को और मजबूत बना देंगे । अनुमानित कीमत 8.00 लाख रुपए से 15.00 लाख रुपऐ के बीच बताई जा रही है। इस कार कि बुकिंग जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।

Hyundai Creta Facelift Upcoming January Cars in India

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

सेगमेंट लीडर Hyundai Creta भी नये साल में नये रूप में आ रही है। Creta फेसलिफ्ट को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिल रहा है, जिसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, नए अलॉय व्हील और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंजन ऑप्शन में हालांकि कोई बड़ा बदलाव नहीं आने की उम्मीद है। अनुमानित कीमत 11.50 लाख रुपए से 20.70 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। Launch के करीब आने पर कंपनी आधिकारिक कीमतों का खुलासा करेगी।

Mercedes-Benz GLS Facelift Upcoming January Cars in India

Luxury सेगमेंट में धूम मचाने वाली Mercedes-Benz GLS भी फेसलिफ्ट के साथ 8 जनवरी को हिंदुस्तानी बाजार में लौट रही है। नए डिजाइन में आपको सामने और पीछे के बदले बंपर, रिडिजाइन किए गए एलईडी हेडलैम्प, ग्लॉसी ब्लैक इन्सर्ट और 20-इंच के नए अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। और इंटीरियर में लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रांसपेरेंट बोनट फंक्शन, तीन डिस्प्ले मोड और दो इंटीरियर थीम का इस्तेमाल लक्जरी का एक अलग ही अनुभव और मज़ा देगा। अनुमानित कीमत 1.35 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है।

Mercedes-Benz GLS Facelift
Mercedes-Benz GLS Facelift

MG 5 EV Upcoming January Cars in India

Electric वाहन बाजार में MG अपना दबदबा बढ़ाने के लिए 2 जनवरी को अपनी नई एमपीवी, MG 5 EV, लॉन्च करने जा रही है। 50kW और 135kW के दो बैटरी विकल्पों के साथ 250km से 400km तक की रेंज देने वाली यह कार, आधुनिक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। फुल पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और 360 डिग्री Camera जैसे फीचर्स इस कार को Electric बाजार में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

MG 5 EV
MG 5 EV

ये 5 Cars 2024 के जनवरी महीने में हिंदुस्तानी बाजार में आने के लिए तैयार हैं और हर किसी की जरूरतों और बजट को पूरा करने का वादा करती हैं। अगर आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन cars पर जरूर ध्यान दें और Test Drive के लिए जाएं। उम्मीद है कि यह जानकारी बहुत आपके लिए मददगार साबित हुई होगी!

More Read : Tata Harrier EV सबका करेगी सफाई अपने धमाकेदार रेंज के साथ |भोकाल लुक देखकर सब हो जाएंगे दीवाने

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

Leave a comment