TVS की ये बाइक TVS Raider 125 इंटरनेट पर मचा रही है धमाल अपने पॉवरफुल इंजन,बस इतनी कीमत पर

TVS Raider 125: TVS मोटरसाइकिल निर्माता हिंदुस्तानी बाजार में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल को पेश करती है। जिसमें इस सेगमेंट की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल TVS Raider 125 को माना जाता है। क्योंकि यह ताक़वर इंजन के साथ स्पोर्टी लुक में शानदार माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें काफी एडवांस्ड Feature भी मिलता है।

आप को बता दें कि TVS Raider 125 को TVS ने अपने सेगमेंट में हाल ही में शामिल किया है। इसे शामिल करने का एक खास उद्देश्य हिंदुस्तानी बाजार में मौजूद दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर देना है। क्योंकि इस सेगमेंट में TVS मोटरसाइकिल के पास यह पहला मोटरसाइकिल है जो इस कीमत पर सबसे शानदार माइलेज Feature और स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जाती है।

TVS Raider 125 Mileage

TVS Raider 125 की अगर माइलेज की बात करें तो इसके साथ 55 से 60 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिलती है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 123 किलोग्राम है। और इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।

TVS Raider 125
______TVS Raider 125

TVS Raider 125 Engine

TVS Raider 125 पावरफुल इंजन द्वारा संचालित है। इसमें 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, तीन वल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के जरिये जुड़ा हुआ है। इस इंजन के साथ आप सिर्फ 5.1 सेकंड के वक़्त में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं। जबकि इसमें आपको 99 किलोमीटर प्रति घंटे की Top Speed मिलती है।

TVS Raider 125 engine
______TVS Raider 125 engine

TVS Raider 125 Features

अब अगर इसके Features की बात करें तो इसके साथ आपको 5 इंच फुली डिजिटल कलर डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसके अन्य Features में आपको टेकोमीटर,स्पीडोमीटर,ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज सर्विस इंडिकेटर,स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड Features मिलते हैं।

Sure, here are the tables:

वेरिएंटकीमत
रेडर 125 सिंगल सीट – डिस्क₹ 97,054
रेडर 125 डिस्क₹ 97,998
रेडर 125 सुपर स्क्वाड संस्करण₹ 1,01,161
रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट₹ 1,06,573

TVS Raider 125 Price

टीवीएस रेआदर 125 को हिंदुस्तानी बाजार में कुल10 रंग विकल्प और चार वेरिएंट में पेश किया गया है।

TVS Raider 125 Suspensions And Brakes

इसके Suspensions सेटअप में आप सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक के जरिये इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के काम को करने के लिए इसके दोनों पहियों पर संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला हिंदुस्तानी बाजार में हीरो ग्लैमर होंडा, एसपी 125,और बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है।

आज के इस पोस्ट में आपको TVS Raider 125 के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है कि इस जानकारी को पढ़कर आपको TVS Raider 125 और इसके सभी जानकारी हासिल हो गई होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिये । और इसी तरह कि अपनी पसंदीदा बाइकस,के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Helaldigital पर जुड़े रहिए।

More Read : Triumph Speed 400 की खाइश रखने वालों की बड़ी मुस्किले, अब लगेंगे इतने ज्यादा पैसे

More Read : New Year Offer Honda shine 125 ने किया सबका Syatem हैंग मिल रहा है खतरनाक EMI ऑप्शन ले जाए मात्र 2,680 महीने की EMI पर

More Read : New Year Offer Royal Enfield Hunter 350 सिर्फ 4,855 प्रति महीने की क़िस्त पर

More Read : New Year Offer Bajaj Pulsar NS 125 ने गिराई ktm Duke पर बिजली, ले जाए मात्र 12 हजार की Down Payment के साथ

More Read :

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

Leave a comment