TVS Apache RTR 160 4v New Look आया सामने, फीचर्स में भी बदलाव

यह एक स्ट्रीट मोटरसाइकिल है जो भारत में चार वेरिएंट और तीन रंग विकल्प के साथ खरीदी जा सकती है, TVS Apache RTR 160 4v का नया लुक Bs7 सामने आया है | जो काफी शानदार और आकर्षक है | भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 124000 से शुरू होकर 132000 एक शोरूम तक जाती है | और TVS Apache RTR 160 4v मैं अब आपको 159.7 cc BS7 इंजन मिलता है | इसके साथ यह गाड़ी अब और अधिक फीचर्स और माइलेज के साथ मिलने वाली है.

TVS Apache RTR 160 4v

इस बाइक में आपको और भी अधिक फीचर और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लांच किया गया है | इसमें पूरी तरह से डर्लिंग मिलता है | और इसके ऊपरी भाग में एक लंबा फ्यूल टैंक मिलता है और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है | टीवीएस के इस गाड़ी के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर की है |

Table of Contents

TVS Apache RTR 160 4v Features

इस मोटरसाइकिल के फीचर के साथ में आपको टीवीएस स्मार्ट कनेक्शन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम इसके टॉप एंड वेरिएंट और स्पेशल एडिशन के साथ मिलता है | इसके साथ इस मोटरसाइकिल में आपको गियर शिफ्टिंग,इंडिकेटर,और तीन राइट मोड अर्बन सपोर्ट अंग मिलता है | इस मोटरसाइकिल के अतरिक्त फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर,ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर,गियर पोजीशन,इंजन गेज,सर्विस इंडिकेटर,स्टैंड अलर्ट,समय देखने के लिए घड़ी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट,और स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं |

TVS Apache RTR 160 4v

TVS Apache RTR 160 4v के इंजन में 159.7 cc BS7 सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड 4  वाल्व अंदर मिलता है,जो 9250 RPM पर 14.7nm का पिक डार्क जनरेट करता है, इस मोटरसाइकिल को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

TVS Apache RTR 160 4v Hardware And Breaking System

TVS Apache RTR 160 4v इसके हार्डवेयर सिस्टम के लिए इसमें आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स और प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर मोनो साक का प्रयोग किया गया है | वही हैकर इस मोटरसाइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको एंटी लोगों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एप्स इसके मानक वेरिएंट के फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम ब्रेक सेटअप में मिलता है | और इस मोटरसाइकिल के टॉप वैरियंट में आपको इसके दोनों तरफ पर डिस्क ब्रेक मिलता है | इस मोटरसाइकिल में लिवर और क्लच दोनों का लाभ भी मिलता है |

TVS Apache RTR 160 4v

TVS Apache RTR 160 4v Variant and Price

TVS Apache RTR 160 4v इस मोटरसाइकिल को तीन कलर और चार वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है | यह मोटरसाइकिल मैटेलिक ब्लू रेसिंग रेड और नाइट ब्लैक में उपलब्ध है |

TVS Apache RTR 160 4v Rival

TVS Apache RTR 160 4v इस bike का टोटल वजन 144 किलोग्राम है | और इस बाइक के फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर की है | अगर हम इस भाई के माइलेज की बात करें तो यह आपको 41.4 किलोमीटर पर ltr माइलेज देती है, वही इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda Sp160 सीसी Bajaj Pulsur N150, P160 से होता है.

More Read : Kawasaki w175 अपने गजब के लुक के साथ मचा रही है तहलका, बस इतनी सी कीमत में ले जाए घर

More Read : Honda Livo price दिल्ली की ऑन रोड बाइक कीमत बढ़ 92250 रुपए हैभारत में लांच हुई .

More Read : Best Smartphone Under 15000: 50 MP कैमरे वाला मोबाइल इस बजट में इससे अच्छा कोई नही

More Read : Amazon Laptop Deals: अमेज़न पर 39% के ऑफर में कमाल का MI Laptop i5 कोर प्रोसेसर के साथ मिल रहा है

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

Leave a comment