Royal Enfield Bullet 350 2024,ने मार्केट में मचाया तहलका , खरीदते ही हो जाएगी आपकी बल्ले बल्ले, ले जाए मात्र 5,752 रुपए की EMI पर

Royal Enfield Bullet 350 2024 EMI Plan: इस नए साल के अवसर पर अगर आप भी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जैसी जबरदस्त बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यह बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है. पहले रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकिल बहुत महंगी Price के साथ हिंदुस्तानी बाजार में बिकती थी और इन पर कोई EMI प्लान भी नहीं होता था लेकिन अब कंपनी ने इस पर नए इमआई प्लान जारी कर दिए हैं इससे आप इसे आसानी के साथ आप अपने घर ले जा सकते हैं. आगे Royal Enfield Bullet 350 के ऑफर की और जानकारी दी गई है |

Royal Enfield Bullet 350 2024
Royal Enfield Bullet 350 2024

Royal Enfield Bullet 350 2024 Price

Royal Enfield Bullet 350 इस सीसी में आने वाली एक बहुत बेहतरीन मोटरसाइकिल है. जो कि हिंदुस्तानी बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है बेस वेरिएंट की Price 1,98,680 लाख रुपए है और मिड वेरिएंट की Price 2,24,680 लाख रुपए और टॉप वैरियंट की Price 2,44,680 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली Price है |

Royal Enfield Bullet 350 2024 EMI Plan

Royal Enfield Bullet 350 के EMI plan के बारे में बात करें तो इस Bike के बेस Varient की दिल्ली कीमत 1,98,680 ON ROAD कीमत है. इस नए साल के मौके पर इस मोटरसाइकिल को आप कम EMI के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमें आप को 20000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी और इसमें तीन सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ हर महीने 5,752 रुपये की EMI जमा करनी होगी और इसमें टोटल बैंक लोन अमाउंट 1,79,055 रुपये का होगा |

हालाँकि इस बात का ध्यान दे की यह EMI प्लान आपके अपने डीलरशिप और शहरके आधार पर अलग हो सकते हैं,

Royal Enfield Bullet 350 2024 Feature List

Royal Enfield Bullet 350 के Feature के बारे में बात करें तो इसमें बहुत से Feature दिए जाते हैं जैसे की सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फंक्शन, के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटरऔर इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर आपको ट्रिप मीटर और फ्यूल गैस इंडिकेटर देखने मिलता है |

सुविधाएँसुरक्षा
स्पीडोमीटरएनालॉग
ट्रिपमीटरडिजिटल
ईंधन गेजडिजिटल
पैसेंजर फुटरेस्टहाँ
सुविधाएँ
इंस्ट्रूमेंट कंसोलएनालॉग और डिजिटल
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीब्लूटूथ
यूएसबी चार्जिंग पोर्टहाँ
गतिमानएनालॉग
ट्रिपमीटरडिजिटल
सीट का प्रकारसिंगल
पैसेंजर फुटरेस्टहाँ

Royal Enfield Bullet 350 2024 Engine

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 यह एक बहुत धांसू बाइक है और यह अपने धाकड़ Engine की वजह से हिंदुस्तानी बाजार में बहुत फेमस है और इस बाइक को ताकत देने के लिए 349 cc का सिंगल सिलेंडर एयर ऑइल कोल्ड Engine का प्रयोग किया गया है. जो इस बाइक को 6,100 RPM पर 20.2bhp की ताकत और 4,000 RPM पर 27nm की पीक टॉर्क ताकत देता है. और इस बाइक में पांच Gear दिए जाते हैं

Royal Enfield Bullet 350 में 13 लीटर की बेहतरीन टंकी दी जाती है जो कि इस बाइक को 41 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है |

Royal Enfield Bullet 350 2024 Suspension And Brake

अगर इस बाइक के Suspension और ब्रेक की बात करें तो इसमें सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स Suspension और पीछे की तरफ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक Suspension का इस्तेमाल किया गया है. और इसके अलावा Brake के कार्य को करने के लिए सिंगल चैनल एबीएस और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे की और डिस्क Brake और पीछे की तरफ ड्रम Brake के साथ इसको जोड़ा गया है |

Royal Enfield Bullet 350 2024 Rival

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इस बाइक का कंपटीशन भारतीय मार्केट में Jawa forty-two,और Bajaj Dominarजैसी बाइक से होता है।

Read More : TVS की ये बाइक TVS Raider 125 इंटरनेट पर मचा रही है धमाल अपने पॉवरफुल इंजन,बस इतनी कीमत पर

Read More : Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 under 150000

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

Leave a comment