New Mahindra Bolero ने कहर मचा दिया , एक ही महीने के अंदर में कर डाली इतने यूनिट की बिक्री, सब लोगो के उड़ गये होश

Sales Report December 2023 New Mahindra Bolero

Mahindra Bolero ने हिंदुस्तानी मार्किट में अपनी गाड़ियों की Sales रिपोर्ट की जानकारी का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले अपनी Mahindra स्कॉर्पियो क्लासिक और N के साथ XUV700 की Sale Report का खुलासा किया है। और अब कंपनी ने अपनी Mahindra Bolero की सेल्स रिर्पोट का भी खुलासा किया है। आगे हम Mahindra बोलेरो की सितंबर सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं ।

Mahindra Bolero Sales Report Of December 2023

इस साल Mahindra Boleroने सितंबर में कुल 9,520 यूनिटों की बिकवाली की है, जिसमें की Mahindra बोलेरो और Bolero Neo शामिल है। लेकिन कंपनी ने किस मॉडल मे कितनी बिकवाली की है, इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि महिंद्रा बोलेरो की बिकवाली ज्यादा होगी, जिसकी खास वजह है इसे ग्रामीण इलाकों के साथ कई सरकारी कामों में भी इस्तेमाल में लाया जाता है। ग्रामीण इलाकों के लिए यह एक बहुत अच्छी SUV है।

Mahindra Bolero 16% की वृद्धि दर्ज कर रही है साल दर साल, इसने पिछले साल इसी समय 8,160 यूनिटों की बिकवाली की थी।

Price in India of Mahindra Bolero

Mahindra Bolero को हिंदुस्तानी After में कुल तीन Variants के अंदर उतारा जाता है, जिसमें की B6, B4 और B6(O) शामिल है। और इसकी कीमत ₹9.78 लाख रुपए से लेकर ₹10.79 लाख रुपए EX SHOWROOM दिल्ली मे रखी गई है।

Mahindra Bolero Neo price in India

Bolero Neo को कुल चार Variant के अंदर पेश किया जाता है, जिसके अंदर N8, N4, N10 और N10(O) हैं। इसकी कीमत ₹9.63 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 12.14 लाख रुपए ex shoroom रखी गई हैं

Mahindra Bolero Engine

दोनों SUV को एक समान इंजन के साथ Operated किया जाता है।‌ लेकिन दोनों engine काफी अलग पावर जेनरेट करती है। बोलोरो 75 बीएचपी और 210nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं पर Bolero Neo 100 बीएचपी और 260nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों गाड़ियों को पांच स्पीड मैनुअल Transmission के साथ पेश किया जाता है, लेकिन Bolero Neo में आपको ज्यादा सुविधा मे मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉकिंग की जिसके मदद से आप खराब रास्ता पर भी बेहतरीन और आसानी से जा सकते हैं।

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero Neo Features list

सुविधाओं के बारे बात करें तो महिंद्रा बोलेरो को मैन्युअल एक कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी म्यूजिक सिस्टम और AUX के साथ USB कनेक्टिविटी के सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसे पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग की सुविधा दी गई है।जबकि Bolero Neo मे इसकी तुलना में ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। 7 इंच Touch Screen इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल,पावर स्टीयरिंग व्हील,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट,पावर विंडो,ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, और बिना चाबी के एंट्री मिलता है

Safety features

Bolero Neo में सुरक्षा को लेकर सामने की ओर दो Air Bag, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, Camera और Rear Parking सेंसरISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। जबकि Standard Bolero को केवल सामने की ओर दो एयर बैग, Anti Lock Braking System और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Rivals

दोनों SUV का मुकाबला हिंदुस्तानी मार्केट में सीधे तौर पर किसी भी गाड़ी से नहीं होती है। जिसका खास कारण है, इस रेंज में कोई भी SUV उपलब्ध नहीं है। लेकिन सब फॉर मीटर कंपैक्ट एसयूवी आती है, जिसमें की Hyundai Venue, Tata Nexon facelift, Nissan Magnite, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, Maruti Fronx,ओर Mahindra XUV300 के साथ होता हैं।

EV OF MAHINDRA BOLERO

Mahindra ने एक Event के दौरान इस बात का खुलासा किया है, कि बहुत ही जल्द Bolero का इलेक्ट्रिक virsion हमें देखने को मिलने वाला है। जो कि कुछ मैं पहले ही Bolero Neo का एंबुलेंस version भी देखने को मिला है। और उम्मीद है की बहुत जल्दी भारतीय बाजार में आम ग्राहकों के लिए भी 10 सीटर लेआउट SUV के तौर पर पेश किया जाएगा। ‌

ये भी पढ़ें;- Scorpio ने तोड़ सारे रिकॉर्ड, बस 1 महीने में ही बेच डाली इतनी यूनिट , सेल्स रिपोर्ट आई सामने

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!