Hyundai Venue के बेहतरीन फीचर्स नहीं इंटरनेट पर मचाया कोहराम, अब बस आप इतनी सी किस्त पर ले जा सकते हैं घर

Hyundai Venue Emi plan अगर आप नए साल की शुरुआत में ही एक नई गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं | हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हुए हैं|

Hyundai Venue सब कॉन्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा देने वाली SUV है| और अब आप इस SUV को सस्ते EMI प्लान पर अपने घर ले जा सकते हैं|

हाल ही में Hyundai Venue ने इस सेगमेंट के अंदर इकलौती ADAS तकनीक ऑफर करने वाली SUV है | हालांकि कुछ समय पहले किया सोनेट को भी लेवल 1 ADAS तकनीक के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है| जिसको 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा|

Hyundai Venue Price List

Hyundai Venue की कीमत हिंदुस्तानी बाजार में 7.89 लख रुपए से लेकर 13.48 लाख रुपये एक्स शोरूम PRICE दिल्ली है| इस हुंडई वेन्यू को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है| E, S, S+S(O), SX यह पांच वेरिएंट है|और इसी के साथ Hyundai Venue मे 6 मोनोटोन Titan grey,Typhoon Silver,Denim Blue,Fiery Red,Polar White,Phantom Black, और एक डुएल टोन रंग विकल्प Fiery Red के साथ Phantom Black Roof भी शामिल|

Hyundai Venue

Hyundai Venue Emi Plan

अब आप Hyundai Venue को ₹200000 डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं, उसके बाद अगले 5 सालों तक आपको 10% ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 14866 की EMI में जमा करवानी होगी|  ‌

सुनो लेकिन  यह बात आपको याद रहे की ईएमआई प्लान की जानकारी आपके शहर डीलरशिप और वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकती है|हमारा आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी Dealership से संपर्क करें|

Hyundai Venue Features List

Hyundai Venue मैं 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है, इस गाड़ी में आपको इसके अलावा भी  इसे कनेक्ट कर तकनीकी और अलेक्सा से लैस किया गया है, और साथ ही में गूगल वॉइस एसिस्ट सिस्टम के साथ भी लैस किया गया है | और अगर इस गाड़ी में दूसरी हाईलाइट को देखा जाए तो AC कंट्रोल, ठंड गलेब बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, सिग्नल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जिंग, और साथ में बेहतरीन साउंड सिस्टम भी दिया गया है|

Hyundai Venue Safety Features

इस गाड़ी को सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर और ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हीलहाल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलता है,

और अगर आप उसके टॉप वैरियंट की तरफ जाते हैं तो उसके अलावा लेवल  वन ADAS तकनीक के साथ ऑफर किया जाता है|

इस तकनीक में लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी,आगे और पीछे टकराव से बचाव,पुरे लाइंस में वापस लाना, पैदल,साइकिल और मोटरसाइकिल टकराव से बचाव हाई बीम एसिस्ट ड्राइव, अटेंशन चेतावनी, ऑनलाइन बनाए रखने में शामिल है|

Hyundai Venue Engine

और इस गाड़ी में इसके बोनट के नीचे आ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 83VHP और 114NM का टार्क जनरेट करती है|इसका यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है | इसके अलावा इस गाड़ी में 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 120 VHP और 172NM का टार्क जनरेट करती है और यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-7 स्पीड DCT गियर बॉक्स में उपलब्ध है|

और अंतिम 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116VHP और 250NM का टार्क जनरेट करती है, और यह इंजन 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है|

Hyundai Venue Rivals

Hyundai Venue का मुकाबला भारतीय बाजार में  Tata Nexon facelift, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger,Kia Sonet Facelift, और Maruti Fronx के साथ होता है।

More Read : Mahindra Thar 5 Door नए अवतार में तबाही मचाने को तैयार है,बहुत ही गजब के फीचर्स और एडवांस सिस्टम के साथ, देखते ही लो होंगे पागल |

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

Leave a comment