Honor Magic 6 Pro 50 MP कैमरे और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा ये धांसू फोन, मार्केट में मचाएगा तहलका

Honor Magic 6 Pro Launch Date in India

Honor स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही Honor Magic 6 Pro को मार्केट में उतारने वाला है। 10 जनवरी 2024 को चीन में एक Event किया जायेगा। जिसमें Magic OS 8.0 और 6 सीरीज के फोन, को लॉन्च करने के लिए बात चित होंगी। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के सभी Specification लीक हो गए हैं।

हॉनर मैजिक 6 प्रो में 50 MP प्राइमरी कैमरा और 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बाते चल रही हैं। अगर आप भी Honor स्मार्टफोन के दीवाने हैं। तो इस पोस्ट में बने रहिए। आज के इस पोस्ट में आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date in India के बारे में और इस फोन के सभी Specification के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी ।

Honor Magic 6 Pro Launch Date in India

Honor Smartphone,निर्माता कंपनी अपने नए फोन Honor Magic 6 Pro के रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक Honor Company अपने नए 5G फोन हॉनर मैजिक 6 प्रो को साल 2024 के फरवरी महीने में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है।

Honor Magic 6 Pro Specification

Honor का ये नया 5G स्मार्टफोन, Honor Magic 6 Pro को Android v14 के साथ लॉन्च किया जायेगा। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सोच रहे हैं। तो इस फोन के सभी Specification के बारे में आप ज़रूर जानना चाहेंगे। सुर्खियों में चल रही ख़बरों के मुताबिक ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। और भी इस स्मार्टफोन मे कई फीचर्स हैं। जो नीचे टेबल में बताए गए हैं।

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इसमें ट्रिपल Camera सेटअप देखने को मिल जायेगा। 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का Ultra Wide एंगल कैमरा, 160 MP Periscope कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा LED फ्लैशलाइट और आगे की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

Honor Magic 6 Pro Display

Honor के आने वाले नए 5G फोन, हॉनर मैजिक 6 प्रो में डिस्प्ले काफी बढ़िया मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का बड़े साइज में OLED QHD डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 2k Pixel का होगा। और Pixel डेंसिटी (431 PPI) का इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है।

Honor Magic 6 Pro Processor

Honor Magic 6 Pro Processor
——-Honor Magic 6 Pro Processor

Honor के तरफ से आने वाले नए 5G फोन, Honor Magic 6 Pro में प्रोसेसर की बात करें। इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये प्रोसेसर काफी ताक़तवर माना जाता है। इस प्रोसेसर मे हैवी सॉफ्टवेयर गेम्स भी खेल सकते हैं। परफॉर्मेंस में कमी नहीं होगी। Qualcomm का ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Honor Magic 6 Pro Battery & Charger

Honor Magic 6 Pro में बैटरी लाइफ काफी अच्छी मिलने की उम्मीद हो रही है। इस फोन में 5500 mAh का बड़ी बैटरी लाइफ और 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को 100% चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का वक़्त लग सकता है। एक बार 100% चार्ज करने पर 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Honor Magic 6 Pro Price in India

Honor के इस नए 5G स्मार्टफोन हॉनर मैजिक 6 प्रो के कीमतों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि मशहूर टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles का दावा है। की ये फोन Honor कंपनी लगभग 111,990 रुपए के बजट में लॉन्च कर सकती है।

Honor Magic 6 Pro Competitors

ऑनर के इस नए 5G स्मार्टफोन, हॉनर मैजिक 6 प्रो का मुकाबला हिंदुस्तानी मार्केट में पेश होते ही Samsung Galaxy S24 Ultra 5G,OnePlus 12और Vivo X100 Pro 5G से होगा। ये तीनों 5G स्मार्टफोन भी इसी साल जनवरी 2024 में लॉन्च होंगे। कीमतों के मामले में हॉनर मैजिक 6 प्रो के बराबर ही हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date in India के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी । अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आइ तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर कर दीजियेगा । ताकि इसकी जानकारी और लोग भी हो पाए। और ऐसे ही स्मार्टफोन के खबरों को पढ़ने के लिए। Helaldigital से जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें : New Year Offer Samsung Galaxy A25 5G : सैमसंग के इस जबरदस्त फोन, पर 3,000 रुपए की भारी छूट देखें ऑफर!

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

Leave a comment