Honda Shine vs Hero Splendor इन दोनों में से कौन है ज्यादा दमदार, पूरी जानकारी जानिए.

Honda Shine vs Hero Splendor भारत की सबसे बजट फ्रेंडली है दोनों बाइक है | जो कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली है | और दोनों बाइक अपने दम में बेहतरीन और शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस निकाल कर देते हैं | आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इन दोनों बाइक में से कौन बेहतर है | हीरो स्प्लेंडर क्या होंडा शाइन की टक्कर ले पाती है |

Honda Shine vs Hero Splendor

Honda Shine vs Hero Splendor price

Honda Shine की कीमत भारत में 93800 ऑन रोड कीमत है | और Hero Splendor कीमत भारत में 89486 रुपए है | इन दोनों गाड़ियों की बात की जाए तो इनमें से ₹5000 का फर्क है | इन दोनों गाड़ियों में आपको बहुत अच्छे खासे फीचर मिलते हैं जो की गाड़ियों को और भी शानदार बनाते हैं | 

Honda Shine vs Hero Splendor Feature

होंडा शाइन और हीरो स्प्लेंडर की बात करें तो यह दोनों गाड़ियां बहुत ही अच्छे फीचर के साथ आ रही हैं | वही हीरो स्प्लेंडर में आपको चार्जिंग इंस्टॉल भी दिया जाता है | और होंडा शाइन में आपको होंडा इको टेक्नोलॉजी का ऑप्शन देखने को मिलता है | होंडा शाइन में गाड़ी की लेंथ अच्छी खासी मिल जाती है | हीरो स्प्लेंडर में आपको गाड़ी की लेंथ थोड़ी कम देखने को मिलती है | दोनों ही गाड़ियों में ऑडोमीटर स्पीडोमीटर यह सारी सुविधाएं उपलब्ध है | और यह दोनों ही गाड़ी फीचर के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं |

FeatureHero splendorHonda shine
Displacement (cc)97.2123.94
Max Power7.91 bhp @ 8,000 rpm10.59 bhp @ 7,500 rpm
Max Torque8.05 Nm @ 6,000 rpm11 Nm @ 6,000 rpm
Mileage (kmpl)6055
Riding Range (Km)588578
Top Speed (Kmph)87102
Transmission4 Speed Manual5 Speed Manual
Transmission TypeChain DriveChain Drive
Gear Shifting PatternAll 4 UpAll 5 Up
Cylinders11
Bore (mm)5050
Stroke (mm)49.563.1
Valves Per Cylinder22
Compression Ratio9.9:110.0:1
IgnitionCDICDI
Spark Plugs (Per Cylinder)11
Cooling SystemAir CooledAir Cooled
ClutchWet MultiplateWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel InjectionFuel Injection
Fuel Tank Capacity (liters)9.810.5
Reserve Fuel Capacity (liters)11.3
Emission StandardBS6BS6 Phase 2
Fuel TypePetrolPetrol

Honda Shine Price in India

Honda Shine इस बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस भाई की कीमत 93800 है | सबसे कम EMI प्लान पर आप इस गाड़ी को अपने घर ले जा सकते हैं | इस गाड़ी को लेने के लिए आप 9000 की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस बनवा सकते हैं | जिसमें 2515 रुपए हर महीने आपको जमा करने होंगे | और इसमें 9.7 बैंक का इंटरेस्ट आपको आएगा | और आपका टोटल लोन अमाउंट 78296 का होगा |

Honda shine Engine

होंडा शाइन की बाइक के बारे में बात करें तो यह मोटरसाइकिल आपको 123.94 सीसी में देखने को मिलती है | और जो इंजन आपको इस बाइक में देखने को मिलता है, वह 4stroke,SI, BS-वी ENGINE देखने को मिलता है | जो की  11 Nm @ 6000 rpm के साथ देखने को मिलता है | होंडा शाइन बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आती है |

Honda shine Feature

Honda Shine feature के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको बहुत उपयोगी फीचर देखने को मिलते हैं | जैसे कि स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, होंडा eko टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पावर, साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं |

Honda Shine Suspension and Brake

HONDA SHINE इस बाइक के सस्पेंशन के बारे में बात की जाए तो आपको इस गाड़ी में दो सस्पेंशन देखने को मिलते हैं एक आगे की ओर और एक पीछे की तरफ देखने को मिलते हैं | इस गाड़ी में आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलता है | और इस गाड़ी में पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन देखने को मिलता है |

 इसके अलावा इस गाड़ी के ब्रेक के सिस्टम के बारे में बात करें तो | इस गाड़ी में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है | और पीछे की तरफ इस गाड़ी में ड्रम कंपनी का रियल ब्रेक देखने को मिलता है |

Hero Splendor Price India

Hero Splendor यह गाड़ी कम दाम में सबसे अच्छी माइलेज देने वाली गाड़ी होने वाली है | इसकी कीमत 89000 है | इस गाड़ी को आप 12000 के डाउन पेमेंट देकर और हर महीने 5000 के किस बनवाकर अपनी घर ले जा सकते हैं | इस गाड़ी में आपके सामने ड्यूल एलइडी हेडलैंप देखने को मिलेगा | आपको इस गाड़ी में बहुत अच्छा माइलेज मिलने वाला है जिसके कारण आप गाड़ी को 70 के एवरेज के साथ चला सकते हैं | और 90 की स्पीड तक यह गाड़ी हाईवे पर आराम से चली जाती है |

Hero splendor Feature

Hero Splendor plus मैं स्लीपर कोच भी आपको मिलता है, जैसे कि मोबाइल चार्जिंग स्लॉट, एलईडी हेडलाइट, एलइडी हेडलैंप,स्पीडोमीटर, ओडो मीटर जैसे फीचर आपको इस गाड़ी में देखने को मिलते हैं | जिसके कारण आप इस गाड़ी का आनंद भरपूर तरीके से ले सकते हैं | और ग्राउंड क्लीयरेंस इस गाड़ी में 55mm का है | इस गाड़ी की कुल लंबाई 2000mm है | इस गाड़ी की चौड़ाई 1052mm की आती है |

Honda Shine vs Hero Splendor

Hero splendor Engine

Hero Splendor plus इसका इंजन आपको 97.2cc का मिलेगा | इस बाइक में आपको 25.5 BHP की पावर मिलने वाली है | और इस मोटरसाइकिल में जो साकर दिया जाता है इस तरह की आने वाली बाइक से बहुत बेहतर साकर मिलता है | और इस मोटरसाइकिल के ब्रेक के बारे में बात करें तो आपको इसमें पहले पहिए का ब्रेक मिलता है | और इसी के साथ दूसरे पहिए का ब्रेक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है |

Hero splendor suspension and brake

और इस गाड़ी के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने को मिलते हैं | इस गाड़ी में एक आगे और एक पीछे की तरफ सस्पेंशन देखने को मिलते हैं | इसके अलावा इसकी ब्रेकिंग सिस्टम को देखा जाए तो आगे की ओर 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं | और पीछे की ओर इस गाड़ी में 130 एमएम की इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है | 

इस पोस्ट को भी पढ़े:Honda Electric Bike launch की खबरआयी, सस्ती कीमत के साथ 2024 तक लॉन्च

I'm Mohd Helal, a seasoned blogger passionate about News and Automobile. Join me on a journey of insightful storytelling. Subscribe for the latest trends and explore the world of blogging!

2 thoughts on “Honda Shine vs Hero Splendor इन दोनों में से कौन है ज्यादा दमदार, पूरी जानकारी जानिए.”

Leave a comment